धातकीडीह के बेल्डीह लेक में युवक के डूबने से हुई मौत।

    0
    41

    जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के धातकीडीह स्थित बेलडिह लेक में शास्त्री नगर निवासी सरफराज अली उर्फ चंदू कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक या बताया गया की दोपहर से ही वह घर से तलाब के समीप अपने बच्चे को घुमाने लेकर आने के दौरान बैठा हुआ था। शनिवार की देर शाम करीब 9:00 बजे जब परिवार वाले खोजने निकले तब यह पता चला की चंदू कुमार की बेलडिह लेक मे बिजनेस है उनकी मौत हो गई रामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर माहौल को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में लिया एवं दूबे शो को निकालकर तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ पड़ा है।