सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित दिंदली बस्ती में शनिवार की रात करीब 9:00 बजे हथियार का भय दिखाकर कुछ युवकों द्वारा दुकानदारों से रंगदारी वसूला जा रहा था। वहीं रविवार कि सुबह आदित्यपुर पुलिस एक्शन में आते ही कपड़ा दुकानदार से रंगदारी मांगने वाले शाहबाज उर्फ मुन्ना को आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें गिरफ्तार शाहबाज से पूछताछ कर गिरोह के तमाम सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है पुलिस। प्रशासन का कहना है कि उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी शाहबाज पुराने अपराधी कादिम खान का बेटा है। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार का कहना है कि उनके थाना क्षेत्र में किसी को भी गुंडई नहीं करने देंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा की वे निर्भय होकर अपनी दुकानदारी करें। एसपी एवं एसडीपीओ के रहते हुए किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
Home आदित्यपुर के दुकानदारों से कट्टा का भय दिखाकर रंगदारी मांगने वाला युवक...