हम सब ने यह ठाना है पर्यावरण बचाना है, अपनी जीवन चर्या को पर्यावरण के अनुसार बनाएं – जतिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता

    0
    270

    रिपोर्ट:- मौसम कुमार गुप्ता, दुमका

    आज दिनांक 5 जून को *पर्यावरण दिवस* के अवसर पर जामा थाना एवं निफा के सदस्य संयुक्त तत्वधान में वृक्षारोपण किया गया।

    जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने कहा कि जीवन में पर्यावरण को महत्व देते हुए अपने प्रतिदिन की जीवन चर्चा पर्यावरण के अनुकूल बनाने हेतु समझाया गया , जिसमें पॉलीथिन का प्रयोग ना करना अधिक से अधिक वृक्षारोपण ,जल संरक्षण ,ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छता का ध्यान रखना है आदि बातों को समझाया गया।

    अभिषेक साहा ने कहां हम सब ने यह ठाना है पर्यावरण बचाना है, अपनी जीवन चर्या को पर्यावरण के अनुसार बनाएं.इस अवसर पर अवर निरीक्षक सुमति, रवि शंकर सिंह,जतीन कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता शुभम गुप्ता, निफा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष साहा आदि मौजूद थे।