मालूम हो की यूथ इंटर के राष्ट्रीय सचिव एवं जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के महामंत्री राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में उक्त ठेका कंपनी में काम करने वाले लगभग 26 शोषित मजदूरों ने DLC ने अपनी शिकायत को रखा । मजदूरों का आरोप है कि कंपनी उनको CLM पोर्टल द्वारा आधारित फूल और फाइनल सेटलमेंट में 8 हजार से 10 हजार रुपये कटौती किया है और नोटिस पेमेंट एवं छटनी मुआवजा और ग्रेच्युटी का भुगतान नही कर रही है।
जिसको लेकर शोषित मजदूरों ने अपर श्रमायुक्त के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन एवं नव पदस्थापित DLC राकेश प्रशाद का अभिनन्दन किया। मौके पर राजीव पांडे ने कहा कि यदि मस्जिदों को जज ने नहीं मिला तो सभी मजदूर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाब दे ही उक्त ठेका कंपनी की होगी
Home टाटा स्टील के संवेदक अजय एसोसिएट नामक ठेका कंपनी के कर्मचारियों द्वारा...