चन्द्र-यान 3 की सफलता का चेम्बर में किया गया सीधा प्रसारण।

    0
    171

    सिंहभूम चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स में आज शाम चन्द्रयान 3 के चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के एतिहासिक पलों का सीधा प्रसारण किया गया । चेम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया की पूरे देश के लिये ये अत्यंत गर्व की बात है की इसरो द्वारा निर्मित पुर्ण्तह स्वदेशी चन्द्रयान आज चाँद की सतह पर उतरने मे कामयाब हो गया । उक्त एतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिये चेम्बर में इसका सीधा प्रसारण कराया गया । 5:45 बजे प्रोजैक्टर एवं स्क्रीन की मदद से उक्त प्रसारण को बड़े पर्दे पर शुरु किया गया । जैसे जैसे रोवर चाँद की सतह के करीब पहुँच रहा था वैसे वैसे दर्शकों से भरा चेम्बर का पारीख हौल एकदम से शान्त हो गया । और जैसे ही रोवर ने चाँद की सतह पर कदम रखा पूरा चेम्बर भारत माता के जैकारे से गूंज उठा । सभी ने एक दूसरे को बधाई दी । उन्होने इसरो के वैज्ञानीकों को बधाई दी । उन्होनें समस्त जमशेदपुर एवं कोल्हान वासियो को विशेष बधाई देते हुए कहा की ये हम सब के लिये गर्व की बात है की श्री आयुष झा जो की चक्रधरपुर के रहने वाले हैं एवं डी ए वी बिस्टुपूर के छात्र रह चुके हैं ने भी इस मिशन में अहम योगदान दिया है । साथ ही साथ झारखण्ड के उन सभी उद्योगो को भी बधाई दी जिन्होने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस मिशन की विनिर्माण प्रक्रिया मे अपना योगदान दिया ।
    आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में महा सचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, महेश सोंथालीया,सचिव पियुष. चौधरी, भरत मकानी, कार्यसमिति सदस्य पवन शर्मा, पवन नरेडी, विश्वनाथ शर्मा, सुनील , सौरव सोनथालीया, चन्द्रकांत ज़टाकिया अनूप शर्मा मनोज गोयल सतीश सिंह दीपक पटवारी सौरभ संथालियां आनंद चौधरी विनोद शर्मा महेंद्र मुनका अश्विनी अग्रवाल इत्यादी का विशेष योगदान रहा ।