विधायक अंबा प्रसाद के संग मृतका के परिजनों ने रांची के एसएसपी से की मुलाकात।

    0
    87

    रिपोर्ट – सुरेंद्र कुमार सिंह, हजारीबाग

    केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गर्रीकला निवासी पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत कुमार की पुत्री सृष्टि कुमारी कि विगत दिनों मौत हो जाने के मामले पर परिवारजनों को पुत्री की हत्या के अंदेशा पर दिन सोमवार को उनको साथ लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने रांची के एसएसपी से मुलाकात की। मामले की गहन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इस संदर्भ में परिवार जनों की बातों को सुनकर एसएसपी ने विधायक अंबा प्रसाद एवं मृतका के परिजनों को आश्वस्त किया है कि मामले में गहन और गंभीर जांच की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।विदित हो कि केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गर्रीकला निवासी पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत कुमार की पुत्री सृष्टि कुमारी का विवाह विगत 13 मार्च 2023 को रांची जिले के हटिया अपर टोला कोरी मोहल्ला में सुभाष कुमार, पिता दिनेश्वर महतो से हुआ था।

    विगत 31 जुलाई को रांची के गुरुनानक अस्पताल में सृष्टि कुमारी की मृत्यु हो गई। परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। विधायक अंबा प्रसाद ने विगत दिनों मृतका के परिजनों से ग्राम गरीकलां में पहुंचकर मुलाकात की थी एवं आश्वासन दिया था कि रांची में संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से मुलाकात कर इस संदर्भ में समुचित कारवाही सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी। मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय मुखिया हित नारायण साव, लक्ष्मीकांत कुमार,कैलाश महतो, राजेंद्र महतो मौजूद थे।