“जय माता दी सेवा समिति” दुमका के सदस्यों द्वारा प्रचंड गर्मी को देखते हुए करीब 150 लोगों के बीच किया गया भोजन का वितरण

    0
    29

    रिपोर्ट:- मौसम कुमार गुप्ता,दुमका

    दिनांक 11 जून 2023 झारखंड बंदी के दौरान 38° की गर्मी में भी रविवार भोजन सेवा में राजमा,चावल,चिप्स, आचार का भोजन अध्यक्ष राजेश कुमार राउत के घर से स्वनिर्मित भोजन,शहर के टाटा शोरूम, टीन बाजार, धर्म स्थान,वीर कुंवर सिंह चौक, इत्यादि जगहों पर कार से घूम घूम कर लगभग 150 लोगों को भोजन कराया गया।

    आज खानें वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण मुड़ी सब्जी खिलाना पड़ा साथ ही ब्लाइंड हास्टल नहीं जा पाया। आज सही में कुछ विछिप्तों को खाना खिला कर मन को बहुत संतुष्टि मिला । कल भी 10 जून को झारखंड बंदी के कारण जाम में फंसे मुसाफिरों , राहगीरों को घर से शर्बत बनाकर पिलाया। इन कार्यक्रमों से मन को बहुत शांति मिलती हैं समिति का उद्देश्य ही “नर सेवा नारायण सेवा” हैं ये सभी कार्यक्रम अभी निरंतर चले ऐसा प्रयास किया जाएगा।
    कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश कुमार राउत,संदीप कुमार जय बमबम,सुमन साह, आनंद केशरी,कल्याण मित्रा,संतोष ठाकुर इत्यादि लोगों का कार्य सहयोग रहा ।