महीनों पहले हो चुका है शिलान्यास, अब तक नहीं शुरू हुआ काम, छात्रों एवं राहगीरों की आफत में जान।

    0
    155

    रिपोर्ट – डॉ. संजय प्रसाद, मांडर

    रांची डालटेनगंज एन एच.-75 मुख्य मार्ग से सटे गांव करकरा – कंदरी एवं पुंनगी की प्रमुख सड़क का शिलान्यास महीनों पहले माननीय सांसद एवं विधायक महोदय के द्वारा किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा इस सड़क का निर्माण किया जाना है,परंतु अभी भी यह सड़क ग्रामीणों के लिए समस्या का कारण बनी हुई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैंजिसमें जलजमाव से राहगीरों पर पड़ने वाले छीटें परेशानी का सबब बने हुए हैं। आने-जाने वाले वाहनों के चक्के राहगीरों पर कीचड़ सने पानी के छीटे की बौछार करने से बाज नहीं आते जिससे सबसे अधिक परेशानी कॉलेज स्कूल आ जा रहे बच्चों को हो रही है।

    यह सड़क मुख्य रूप से मांडर प्रखंड मुख्यालय, मांडर कॉलेज, सोसई हाई स्कूल, संत अन्ना हाई स्कूल+2,संत जेवियर स्कूल, ऑक्सब्रिज स्कूल, डीएवी स्कूल, मुड़मा एवं जिला मुख्यालय सहितअन्य प्रमुख स्थलों को जोड़ती है साथ ही साथ मुख्यपथ से जोड़ने वाली यह गांव की एकमात्र सड़क है, तीनों गांवों के करीब हजारों की आबादी वाले इस सड़क का निर्माण किया जाना है, परंतु शिलान्यास के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जाना ग्रामीणों के लिए समस्या का कारण बन रहा है ,ग्रामीणों की मांग है कि जल्द-से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके।