रिपोर्ट – सुनील शर्मा
चाईबासा live समूह के संस्थापक जितेंद्र ज्योतिषी द्वारा निर्मित निर्देशित फिल्म *आदिविद्रोही* को जून माह में होने वाले चित्रपट फ़िल्म समारोह के लिये चयनित किया गया है,यह फ़िल्म सन 1831-32 के कोल विद्रोह पर आधारित है फ़िल्म के पहले स्थान पर चयनित होने पर फ़िल्म के निर्माता निर्देशक जितेंद्र ज्योतिषी ने इसे पूरी टीम की उपलब्धि बताया है।
यह फ़िल्म आगामी 23 -24-25 जून को राजधानी रांची में होने वाले फ़िल्म फेस्टिवल को बिग स्क्रीन पर प्रदर्षीत होगी इस फ़िल्म की शूटिंग 2020 में चाईबासा और मशहूर सेरेंगसिया घाटी में हुई थी फ़िल्म की शूटिंग फ़िल्म में मुख्य भूमिका में है फ़िल्म के निर्देशक जितेंद्र ज्योतिषी और संदीपिका राय,राहुल शर्मा,रवि वर्मा ,राकेश पांडे है। छायांकन सोलमेंन और संगीत बाबुल का है।