सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने देशभर के कई अन्य शहरों में अपनाई जा रही प्रणाली के अनुरूप जमशेदपुर में भी फ्लोर एरिया रेशियो (एफ.ए.आर.) को बढ़ाने और खुला स्थान रखने की बाध्यता को समाप्त करने हेतु झारखण्ड राज्य के राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के निदेशक अमित कुमार, भा.प्र.से. से आग्रह किया है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
अध्यक्ष ने बताया कि देश के अधिकांश मिनी-मेट्रो शहरों में फ्लोर एरिया रेशियो (एफ.ए.आर.) झारखण्ड राज्य की अपेक्षा ज्यादा है और वहां खुला स्थान रखने की बाध्यता भी नहीं है। जबकि जमशेदपुर जहां की आबादी बहुत अधिक है में मकान का निर्माण करते समय एफ.ए.आर. अभी मात्र तीन है और खुला स्थान 50 प्रतिशत रखना जरूरी है ऐसा प्राधिकरण ने नियम तय किया है। जो जमीन की ऊँची कीमतों और घनी आबादी को देखते हुये सही नहीं है। मौजूदा परिस्थिति को देखते हुये सिंहभूम चैम्बर ने राज्य के राजस्व और आम लोगों के हित में निदेशक, शहरी विकास प्राधिकरण से एफ.ए.आर. को तीन से बढ़ाने तथा खुला स्थान 50 प्रतिषत रखने की सीमा को हटाकर शून्य करने का आग्रह किया और कहा कि यह नियम यहां निवास करने वाले लोगांे की जीवन स्तर में सुधार करने वाला साबित होगा।