जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के मानगो थाना अंतर्गत उलीडीह स्थित संकोसाई रोड नंबर 1 के तलाकशुदा महिला की हत्या कर दी गई। शव को देखकर यह पता चलता है कि महिला की कोई धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई है।
बताते चलें महिला का नाम नागी लाकड़ा वर्ष 32 बताया जा रहा है जिसकी कुछ साल पहले ही तलाक हो गई थी। सूचना मिलने के उपरांत स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल भेज दिया।
मृत महिला की फाइल फोटो
उलीडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि युवती की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।