पटमदा के ठनठनी घाटी में सोमवार की देर शाम करीब 4 बजे टाटा से बोकारो जाने वाली कल्याणी बस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। बस चालक बुलेट चंद्र महतो की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया एवं कुछ ही देर में धू धू कर बस जलने लगी। करीब 2 घंटे तक लगातार बस के जलने के बाद शाम करीब 6 बजे जमशेदपुर से दमकल वाहन पहुंचने पर आग को बुझाने का कार्य शुरू हुआ।इससे पूर्व करीब 5 बजे घटनास्थल पर पहुंची पटमदा पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों ओर से वाहनों का आवागमन रोक दिया। पटमदा थाना के अवर निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और इस घटना में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि ठनठनी घाटी में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने की वजह से पुलिस को देर से सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग को सूचित किया गया था।इस संबंध में बोकारो जिले के पिंडराजोड़ निवासी बस चालक बुलेट चंद्र महतो ने बताया कि जमशेदपुर से करीब 30 यात्रियों को लेकर वे बोकारो के लिए निकले थे। इस बीच रास्ते में एक बार इंजन बंद हो गया एवं उतरकर जांच करने पर कोई फॉल्ट का पता नहीं चला।
लेकिन धुसरा पार करने के बाद जैसे ही ठनठनी घाटी के नीचे बस के नीचे से धुआं निकलना शुरू हुआ और किसी चीज के फटने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने बस को रोककर एसी को बंद कर दिया। इसके बाद उतरकर जांच करने से पता चला कि एसी का गैस चैंबर फट गया है और आग लगनी शुरू हो गई है। इसके बाद खलासी को बोलकर सभी यात्रियों एवं सामानों को उतार दिया। फिर कुछ ही देर में धू धू कर बस बस जलना शुरू हो गया। चालक की समझदारी से बचे यात्रियों ने उनकी प्रशंसा करते हुए भगवान का शुक्रिया अदा किया। घटना की सूचना पाकर हजारों की संख्या में राहगीरों एवं आमलोगों की भीड़ जुट गई और करीब डेढ़ घंटे तक मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा।
Home टाटा से बोकारो जाने वाली कल्याणी बस में अचानक से लगी आग,...