रिपोर्ट – डॉ. संजय प्रसाद, मांडर
मांडर प्रखंड के सोसई आश्रम मैदान के मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अभ्यास शिविर का शुभारंभ किया गया।आशुष चिकित्सक डॉ. सरिता ने बताया कि स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग आयुष निदेशालय के निर्देश अनुसार 21जून को भब्य रुप से देश में योग दिवस मनाया जाएगा।इसी को देखते हुए 10जून से ही लगातार 20जून तक विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक कार्यकर्ताओ को इस योगाभ्यास शिविर में भाग लेने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंदरी ने दिया है।
शनिवार को सोसई आश्रम पतंजलि योग परिवार के साथ डॉ. सरिता ने इस योगाभ्यास शिविर का शुभारंभ किया।योग गुरु विनय प्रसाद, योग गुरु अमरेश सिंह तथा योगगुरु खिलेश्वर प्रसाद ने सुबह पाँच बजे से सात बजे तक योग के भिन्न भिन्न आसनों की स्वास्थ संबंधित जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों योगाभ्यास कराया।मौके पर भुवनेश्वर सिंह, जे पी गुप्ता,अमिताभ उर्फ बाबू पाठक, सीताराम साहु, गोपाल साहु सहित पतंजलि परिवार के सदस्य मौजूद थे।