रिपोर्ट:- मौसम कुमार गुप्ता, दुमका
आज दिनांक 07/06/2023 दिन बुधवार को दुमका जिला निफा के द्वारा दिग्घी ओपी के नए थाना प्रभारी बने गंगाधर सिंह को सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार बुके एवं बाबा बासुकीनाथ की तस्वीर देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर निःशुल्क कोचिंग के संस्थापक राजकुमार मंडल निफा जिला अध्यक्ष अभिषेक साहा आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दिया।