टीम ब्लड वॉरियर की पहल से जमशेदपुर के युवा समाजसेवी श्री यश दुर्गे और उनके साथियों ने 9 बोतल खून और प्लेटलेट्स का दान किया। वे डेंगू से पीड़ित मरीजों को खून और प्लेटलेट्स से मदद करने का काम कर रहे हैं, ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके। उन्होंने जमशेदपुर वासियों से भी निवेदन किया है कि वे जल्दी से जल्दी बड़ी मात्रा में खून और प्लेटलेट्स दान करें, ताकि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से जान बचाई जा सके।
श्री यश दुर्गे ने बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखकर जल्दी से एक खून डोनेशन कैंप आयोजित करने का निश्चय किया है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को सहायता मिल सके। इस कार्यक्रम में सह संस्थापक रक्त चिंता ब्लड वॉरियर एर.आमिर, चंदन कुमार, शेखर कुमार, फाहद, अमित कुमार और अन्य लोग उपस्थित थे।
Home समाजसेवी यश दुर्गे एवं उनके साथियों ने 9 बोतल खून और प्लेटलेट्स...