मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 मे प्रखर समाजसेवी पप्पू सिंह एवं उनके समर्थकों ने बालासोर रेल दुर्घटना मे जान गवा चुके लोगों के आत्मा के शांति हेतु कैण्डल मार्च निकाला गया। सोमवार शाम को यह कैण्डल मार्च निकाला गया, इस दौरान सभी ने मौन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही ईश्ववर से मृतकों के आत्मा की शांति की कामना भी की।
पप्पू सिंह ने बताया की यह रेल दुर्घटना ह्रदय विदारक है, और इस दुख को शब्दों मे बयां नहीं किया जा सकता। भगवान सभी मृतकों के आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःखद घड़ी मे साहस प्रदान करें ऐसी उनकी कामना है। साथ ही कहा की जो इस घटना मे घायल हुए हैं वो जल्द स्वस्थ हो ऐसी कामना वें भगवान से करते हैं।
मौके पर भवानी सिंह, अभिनंदन सिंह, वीरू सिंह, गोपाल सिंह, छोटू रावत, रमेश मुरमू, दयानंद शर्मा, अमेरिका पांडे, परमेश्वर पांडे, गोपी शर्मा और भी भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Home समाजसेवी पप्पू सिंह व उनके समर्थकों ने बालासोर रेल दुर्घटना के मृतकों...