सिंहभूम चैम्बर ने ट्रेनों में पश्चिमी शैली के शौचालयों (कंबोड) की संख्या बढ़ाने हेतु रेलमंत्री अष्विनी वैष्णव का किया ध्यानाकृष्ट।

    0
    37

    सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने देश के रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से सभी टेªनों (Trains) के कोचों में पश्चिमी शैली (कंबोड) के शौचालयों की उपलब्धता एवं वर्तमान में जिन टेªनों के में इसकी उपलब्धता है विशेषकर ए.सी. बोगी में इसकी संख्या को और बढ़ाये जाने हेतु ध्यानाकृष्ट कराया है। यह जानकारी चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।

    अध्यक्ष एवं महासचिव ने कहा कि सिंहभूम चैम्बर ने कहा कि आज देश के उच्च मध्यम वर्ग के लोगों में पश्चिमी शैली के शौचालयों की उपयोग करने का चलन बढ़ गया है और पैर और घुटनों की बीमारियों की वजह से भी सभी वर्ग के लोग इस तरह के शौचालयों के उपयोग करने की आवश्यकता महसूस करते हैं। इस परिस्थिति में इस तरह के शौचालयों की उपयोग करने वालों की संख्या के वनिस्पत शौचालयों की संख्या टेªनों में काफी कम है। इसलिये सभी टेªनों (Trains) के कोचों में विशेषकर ए.सी. कोचों में पश्चिमी शैली (कंबोड) की संख्या को बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिये माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस ओर ध्यानाकृष्ट कराया गया है।

    इस मुद्दे पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया सहित सभी पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने भी रेल मंत्री से टेªनों (Trains) में इसकी उपलब्धता को बढ़ाने का आग्रह किया है।