चौक-चौराहों पर नशा करने और अड्डेबाजी करनेवालों पर शिकंजा कसने का काम शुरू किया गया है। इस काम में आम लोगों को भी सहयोग देना होगा। तभी पुलिस को पूरी तरह से सफलता मिलेगी। शहर के सीतारामडेरा में होटलों और लॉज
की जांच की जा रही है। इस अभियान की शुरूआत गुरुवार की रात से शुरू की गयी। इसके साथ ही अवैध शराब बिक्री पर भी नकेल कसने का काम सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार की ओर से शुरू कराया गया है। इस अभियान से पूरे थाना क्षेत्र में हड़कंप मची हुई है। थाना क्षेत्र के लोग सिर्फ इस अभियान की ही बातें कर रहे हैं।
सीतारामडेरा की पुलिस टीम जब गुरुवार की रात उरांव बस्ती और देवनगर पहुंची तब वहां पर दुर्गा नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा था, लेकिन वह पुलिस को देखते ही भाग गया। इस बीच उसने झोला का शराब पटक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने दुर्गा की पहचान कर ली है और उसका पता भी लगा लिया है। सीतारामेरा पुलिस जब छापेमारी करने निकली हुई थी।
तब देखा कि तिरपाल के नीचे महफिल सजी हुई थी। इसके भीतर कुथ लोग शराब का सेवन कर रहे थे।
पहले दिन तो सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन इसके बाद किसी को भी नहीं छोड़ा जायगा। इस बीच चखना की दुकानें भी खुली हुई थी, जिसे बंद कराया गया। साथ ही चेतावनी दी गयी कि रात 10 बजे के बाद चखना की दुकानें नहीं खुलनी चाहिये।
Home सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में नहीं होने देंगे अवैध शराब की बिक्री -...