टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास से महाराष्ट्र के व्यक्ति धीरज एस कालडा का टेंपो पर लदा दो बैग लेकर टेंपो चालक फरार हो गया था। घटना 28 जून की है। इस मामले में साकची थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टेंपो की पहचान की और उसके बाद टेंपो चालक सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू के रहने वाले जय प्रसाद उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर बैग में रखा सामान सोने का कंगन, एक लॉकेट, चार अंगूठी, चार चांदी का सिक्का, ₹11979 नकद और कपड़ा भरा हुआ बैग बरामद कर लिया है।
टेंपो चालक द्वारा यात्री के चुराए गए सामान
साकची थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि धीरज एस कालडा महाराष्ट्र के धुलिया जिला के सिटी थाना क्षेत्र के कुमार नगर के रहने वाले हैं। वह जमशेदपुर आए थे और साकची के होटल दयाल में ठहरे हुए थे। 28 जून को उन्होंने एक टेंपो रिजर्व किया था। वह टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां सामान उतारने के क्रम में टेंपो चालक उनका दो बैग लेकर फरार हो गया था। टेंपो चालक को लिखा पढ़ी कर रविवार को जेल भेज दिया गया है।