पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने झारखंड राज्य खाद्य आयोग रांची झारखंड को सौंपा ज्ञापन।

    0
    109

    हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग ,राँची झारखण्ड को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा विगत 4 माह पूर्व भी उपायुक्त विजया जाधव को लिखित देकर इसका समाधान करने का आग्रह की थी।बतादें मुखिया देवी कुमारी ने आग्रह करते हुए बृद्ध वैसे एकल परिवार जिनका ई-पॉस मशीन में अंगूठा का निशान नही लग पाता था उन परिवारों को अपवाद पंजी के द्वारा राशन उपलब्ध कराने की मांग की है।उन्होंने कहा ऐसे कई परिवार हैं जिनका राशन कार्ड होते हुए भी राशन पाने से बंचित हो जा रहे हैं।आज अनाज नही मिल पाने के कारण जन बितरण दुकान के चक्कर काट रहे हैं पर अनाज दे पाने में राशन दुकानदार असमर्थता जताई जाती है।इनकी समस्याओं का समाधान करने में विभाग असफल साबित हुई है और जानकारी के अभाव में लाभुक जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को दोष देते हुए खरी खोटी सुना जाते हैं।