मुसाबनी पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आजाद को गुप्त सूचना मिल रही थी कि पोटका के हल्दी पोखर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध गांजा का कारोबार काफी बड़ी मात्रा में चलाया जा रहा है। इसके पश्चात मुसाबनी पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर कोवाली एवं पोटका थाना के संयुक्त रूप से एक टीम गठित करके पुलिस टीम द्वारा 13-9- 2023 रात को हल्दी पोखर मंडल पड़ा राकेश मंडल के घर में छापामारी करके बाथरूम में4,250 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा राकेश मंडल को पूछताछ के दौरान, राकेश मंडल ने गांजा कारोबार करने की बात स्वीकार की। इसके पश्चात कोवाली पुलिस द्वारा राकेश मंडल को पड़कर न्यायिक हिरासत मैं भेज दिया गया। इस दौरान मुसाबनी पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उरांव पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू, पुलिस उप निरीक्षक नफीस अहमद, नवीन कुमार, स0 उप निरीक्षक राजेंद्र किस्कु के साथ सशस्त्र बल उपस्थित रहे।
Home पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र हल्दीपोखर में 4.5 गांजा के साथ एक...