“आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल मेरू कैम्प एवं हजारीबाग के स्कूलों मे ऑन-लाइन ई प्रतियोगिता आयोजित

    0
    31

    रिपोर्ट – सुरेंद्र कुमार सिंह, हजारीबाग

    बल मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, मेरु कैंप हजारीबाग मे श्री इंद्रजीत सिंह राणा महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, सीमा सुरक्षा बल, के तत्वावधान में दिनांक 20 मई 2023 को प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय में पदास्थापित कार्मिकों, प्रशिक्षुओं, युवाओं तथा स्कूली छात्रों के बीच गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित भारतीय इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम एवं स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित विषय पर “एकता” थीम के अंर्तगत ऑन लाइन ई क्विज प्रतियोगिता आयोजित करायी गई।

    आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक शुुरूआत 12 मार्च 2021 को की गयी। यह महोत्सव भारत के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर भारत सरकार द्वारा पूरे देश में मनाया जा रहा है जो कि 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान को प्रगति की ओर ले जाने वाली सभी चीजों का एक मूर्त रूप है। यह महोत्सव भारत की जनता को समर्पित है जो आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित है। देश भर में देशभक्ति के संदेशो को आम नागरिकों के बीच प्रसारित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा भारत को अंग्रेजो की पराधीनता से मुक्त कराने के लिए उनके बलिदान के प्रति जागरूक करना है।

    इस क्विज प्रतियोगिता को लेकर अमृतनगर उच्च विद्यालय के छात्र एवं युवाओं के बीच काफी उत्साह दिखाई दिया एवं सभी प्रतिभागियो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही संस्थान के सभी कार्मिकों ने इस प्रतियोगिता मे ऑन लाइन हिस्सा लिया।
    इस प्रतियोगिता के दौरान सबसे पहले प्रतिभागियो के द्वारा अपने मोबाइल फोन से गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त बेबसाइट My.Gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर विषय से संबंधित प्रश्नो को हल किया गया। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त हुए।

    इस विशेष अवसर पर श्री इंद्रजीत सिंह राणा, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रशिक्षण केन्द्र एव विद्यालय के कार्मिकों, छात्रो एवं युवाओं को बधाई दी एवं अपने प्रेषित संदेश में कहा कि भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने और यहां के नागरिकों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली महत्वपूर्ण पहल है। आजादी का अमृत महोत्सव का मतलब आजादी की उर्जा का अमृत है। यह महोत्सव वैश्विक शांति का एवं विकास का महोत्सव है।