उलीडीह थाना क्षेत्र के केंदाकोचा में महिला नागी लाकड़ा की हत्या उसके प्रेमी दीपक आचार्य ने की थी। पुलिस ने सोमवार को दीपक आचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। उसे शंकोसाई रोड नंबर 1 के करीब दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। दीपक आचार्य शंकोसाई रोड नंबर 1 दुर्गा मंदिर के पास का रहने वाला है। दीपक आचार्य ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसी ने महिला नागी लकड़ा की हत्या की थी। दीपक का नागी लकड़ा से 10 साल से प्रेम संबंध था।
प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल ले जाते पुलिस
दीपक ने बताया कि नागी लकड़ा उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसी के चलते उसने शनिवार की देर रात लगभग 2:30 बजे उसे फोन कर घर के बाहर बुलाया और फिर चाकू से उसकी हत्या कर दी। शव महिला के घर के थोड़ी दूर स्थित भिंडी के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने दीपक आचार्य को लिखा पढ़ी करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया है। दीपक आचार्य ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता है।