मानगो के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लायंस क्लब द्वारा मासिक परिवार कल्याण दिवस आयोजित

    0
    270

    रिपोर्ट – नर्गिस शेख
    आज दिनांक 22 मई 2023 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लायंस क्लब मानगो में मासिक परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया जिसमे मानगो क्षेत्र के लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न स्थाई और अस्थाई विधियों के बारे में बताया गया और परिवार नियोजन के उपायों के महत्ता के बारे में विस्तार से एएनएम बिमला कुमारी और लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल ने सभी लाभार्थियों को बताया।

    उक्त मौके पर परिवार नियोजन अपना कर अपने जीवन में बदलाव लाने वाले 5 योग्य दंपतियों राहुल समद,चांदनी समद,शंकर हेंब्रम, रेशमी हेंब्रम, अनिल कालिंदी,प्रीति कालिंदी, अजीत कालिंदी, सुनीता कालिंदी, अमित कुमार, गायत्री देवी एवम किशोर आदित्य कुमार, किशोरी संजना गोप, तनिषा कालिंदी,प्रेरणा कालिंदी को प्रोत्साहित करने हेतु वाटर बॉटल, और कैसरोल और कलम देकर सम्मानित किया गया उक्त मौके पर फार्मासिस्ट अमित कुमार एवं शहरी सहिया पदमा देवी और जमुना कालिंदी प्रमुख रूप से उपस्थित रही। ज्ञात हो कि हर महीने 21 तारीख को सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, और अटल मोहल्ला क्लीनिक में मासिक परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया जाता है जहां परिवार नियोजन के सभी विकल्पों के बारे में काउंसलिंग किया जाता है और जो उक्त लाभार्थी के लिए उपयुक्त होता है उसे वह उपलब्ध कराया जाता है।


    बाइट