बिजली की समस्याओं को लेकर जीएम से मिले विधायक अमित कुमार यादव

    0
    22

    रिपोर्ट – सुरेंद्र कुमार सिंह, हजारीबाग

    हजारीबाग के बिजली विभाग के जीएम से माननीय विधायक अमित कुमार यादव जी मिले और जयनगर, बरकट्ठा और चलकुसा में जो बिजली की स्थिति चरमराई हुई है। उस विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई और जो गोदाखर फीडर में कुंडी धनवार और सतगावां फिडर को ज्वाइंट कर दिया गया था। जिससे जयनगर में भी बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी और चलकुसा में भी चरमरा गई थी। आज विधायक अमित कुमार यादव जी के बहुत दबाव के बाद सतगावां के फिडर को अलग कर दिया गया है और बिजली व्यवस्था लगभग आज से आना सुनिश्चित हो गया है। उक्त समस्या जो उत्पन्न हुई है वो बांझेडीह पॉवर प्लांट में ट्यूब पेंचर होने के कारण उत्पन्न हुई है।
    विधायक अमित कुमार यादव ने डीवीसी चेयरमैन से बात की तो पता चला की कल तक वो भी ठीक कर लिया जाएगा और परसो से बिजली पुनः अच्छे से मिलना प्ररंभ हो जाएगा। साथ ही जो भी क्षेत्र में समस्या है पॉल, तार और ट्रांफरमर का उसे भी ठीक करने के लिए एक पहल की गई है जीएम जी के द्वारा।
    अभी लगातार बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के गयपहाड़ी में 100केबी का ट्रांसफर्मा तीन दिनों में ही उड़ गया था। आज वहां भी विधायक के पहल पर बदलकर 200केबी का ट्रांसफरमा लगाने का सुनिश्चित किया गया है। जो की कल वहां भी 200केबी का ट्रांसफरमा लग जाएगा।


    बाइट – अमित कुमार यादव बरकट्ठा विधायक