बासुकीनाथ स्थित वार्ड संख्या 10 में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित।

    0
    24

    रिपोर्ट – मौसम कुमार गुप्ता, दुमका

    भाजपा बासुकीनाथ नगर मंडल के वार्ड संख्या 10 बासुकीनाथ मैं मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम संपन्न हुए और इस कार्यक्रम के द्वारा वार्ड के प्रत्येक घर से मिट्टी संग्रह किया गया और मोदी जी का यह संदेश मेरा माटी मेरा देश के नारे के साथ हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता गण घर घर पहुंच कर अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित किया।

    आज के इस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री स्वरूप कुमार सिन्हा जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम देवी जी वरिष्ठ भाजपा नेता महेश गन जी जिला उपाध्यक्ष श्री गौरव कांत जी भाजपा नेता रमेश मिश्रा जी संदीप पांडे जी श्याम दास जी नगर उपाध्यक्ष देवानी राय जी नरेश पंडा जी राज नारायण गुप्ता जी नगर महामंत्री कार्तिक राव जी जयप्रकाश शर्मा जी केशव कुमार जी अमरनाथ पंडा जी सचिन पांडा जी प्रवीण सिंह जी आदि आदि दर्जनों भाजपा के समर्पित ऊर्जावान निष्ठावान और कर्मठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।