जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत समतानगर गैस गोदाम के समीप बंद घर में चोरी करने के नियत से घुसे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। पकड़ा गया दोनों चोर अल्ताफ आलम और दानिश और आसिफ अंसारी है। बताया जाता है कि चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और उसकी तलाशी ली तलाशी में उनके पास से 20000 रूपये नगद, मोबाइल, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मिले। इस घटना की सूचना बाद में पुलिस को दी गई। पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले गई। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि दोनों मानगों आजाद नगर के ही रहने वाले हैं। आपको बता दें कि हाल के दिनों में उस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। पुलिस को शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण अब जनता खुद आगे आई है और इस तरह के चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ कर पुलिस को दे रही है।
Home मानगो स्थित समतानगर के एक घर में चोरी करने घुसे चोर को...