जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई थाना अंतर्गत टाटा पिगमेंट के समीप शनिवार सुबह 11 बजे मालगाड़ी से कटकर कदमा निवासी विजय कुमार निराला ने आत्महत्या कर ली। मालगाड़ी की चपेट में आकर उनका शव 100 मीटर तक घिसटता चला गया। थोड़ी दूर तक चलने के बाद मालगाड़ी के चालक ने ट्रेन रोकी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और विजय के परिजनों को इसकी सूचना दी। विजय टाटा स्टील में पदाधिकारी थे। घटनास्थल के आस पास मौजूद ऑटो चालकों ने बताया कि विजय बीते एक माह से उक्त स्थल पर आत्महत्या का प्रयास करने के लिए आते थे। हर बार ऑटो चालक उन्हें आत्महत्या करने से रोक लेते थे, पर आज उन्हें कोई नहीं रोक पाया। ऑटो चालकों ने बताया कि वे कार से आते थे और कार को सड़क पर खड़ी कर देते थे। पुलिस ने उनकी कार को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस परिजनों से आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
स्थानीय प्रशासन की बाइट