भारथी बीएड कॉलेज सभागार में चान्हो मांडर के विकास में प्रयासरत लोगों का सम्मान समारोह आयोजित

    0
    181

    रिपोर्ट – डॉ. संजय प्रसाद, मांडर, राँची

    भारथी ग्रुप ऑफ एजुकेशन्स कंदरी, मांडर के सभागार में आयोजित चान्हो मांडर विकास सम्मान समारोह में विकास के प्रति समर्पित लोगों ने लिया भाग, सभीको किया गया सम्मानित,मुख्य अतिथि भारथी ग्रुप ऑफ एजुकेशन्स कंदरी मांडर की चेयरमैन छवि सिन्हा, निदेशक नितिन पराशर, शैक्षणिक सचिव दिपाली पराशर,मांडर विधानसभा की पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष झारखंड गंगोत्री कुजूर, चान्हो पूर्वी पूर्व जिप सदस्य सह महिला नेत्री हेमलता उरांव, बीसीईओ रंजन कुमार गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रौशन इमानुएल तिग्गा,ब्राम्बे कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मनिषा बघेला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, भारथी ग्रुप ऑफ एजुकेशन्स परिवार ने सभी को विभिन्न क्षेत्रों में किए गए विकास कार्य के लिए पुष्पगुच्छ व पौधा देकर सम्मानित किया।सभी समाज के विकास के प्रति समर्पित अतिथियों ने इस ऐतिहासिक पहल की सराहना करते हुए इस संस्थान परिवार एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय प्रसाद के इस प्रयास की सराहना किया।संस्था की चैयरमैन छवि सिन्हा ने चान्हो मांडर प्रखंड में निःस्वार्थ भाव से समाज के लोगों के विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया।संस्थान की शैक्षणिक सचिव दिपाली पराशर ने भी इस सम्मान समारोह में आए सभी समाजसेवियों को धन्यवाद देते हुए समाज के विकास के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

    मांडर विधानसभा की पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष झारखंड गंगोत्री कुजूर, चान्हो पूर्वी पूर्व जिप सदस्य सह महिला नेत्री हेमलता उरांव, बीसीईओ रंजन कुमार गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रौशन इमानुएल तिग्गा,ब्राम्बे कार्मेल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मनिषा बघेला,सोशल वर्कर सिस्टर सुशिला, बाल कल्याण संघ की सुखमनी टोप्पो,मांडर प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी,लोकप्रिय महिला समाजसेविका फ्रांसिसीया लकड़ा, प्रसिद्ध हिन्दी व नागपुरी सह 67वर्ष में एमए कविवर धनेन्द्र प्रवाही,चान्हो चोरेया मुखिया रेखा सांगा,रामबालक ठाकुर, राजू सिंह, शमीम अंसारी,शिक्षक सह समाजसेवी भुवनेश्वर सिंह, अध्यक्षअखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा राँची दिनेश राम ने इस “बढ़ते चान्हो बढ़ते मांडर” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।भारथी बीएड कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।राँची जिला ब्यूरो चीफ डॉ. संजय प्रसाद ने मंच संचालन व भारथी बीएड कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

    मौके पर समाजसेवी सह शिक्षाविद धर्म प्रकाश मिश्रा,भाजपा नेता विष्णुनंद तिवारी,समाजसेवी सफीक अंसारी, समाजसेवी ईश्वर तिग्गा,तुलसी दास,भारथी ग्रुप ऑफ एजुकेशन्स के सभी विभाग के प्राचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारी सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे।