जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में रविवार को चोरी करने पहुंचे युवक को होमगार्ड के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा। जवानों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में आए दिन बगल के बस्ती से चोरी करने की नियत से कुछ युवक अस्पताल में घुस आते हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए अस्पताल के छोटे-मोटे समानो की चोरी कर उसे बेच देते हैं। होमगार्ड के जवान ने चोर को पकड़कर साक्षी पुलिस के हवाले कर दिया। बताते चलें कि रविवार कि सुबह युवक शौचालय के रास्ते से चोरी करने के मकसद से अंदर घुसा था। इसी दौरान जवानों द्वारा गस्ती के बीच उसे चोरी करते पकड़ा गया। चोर अस्पताल की दीवार को फांद कर बाराद्वारी की ओर भागने लगा। सभी होमगार्ड के जवानों ने अपनी तत्परता को दिखाते हुए उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। साक्षी पुलिस द्वारा फिलहाल चोर से पूछताछ कर रही है।
Home एमजीएम अस्पताल के भीतर चोरी करते युवक को होमगार्ड के जवानों ने...