रिपोर्ट – सुरेंद्र कुमार सिंह, हजारीबाग
हिन्दू राष्ट्र संघ के द्वारा हजारीबाग में हिन्दू राष्ट्र संकल्प महारैली निकाला गया । इस महारैली में सैकड़ों की संख्या में सनातनी मौजुद थे । इस महारैली को समर्थन करने के लिए अयोध्या से मुख्य वक्ता हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहित राज , सेल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र , हिन्दू राष्ट्र संघ चतरा प्रभारी हिमांशु कुमार तथा कई गणमान्य उपस्थित हुए ।
संकल्प रैली बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण से निकाला गया तथा शहर के विभिन्न मार्ग से होते हुए बड़ा अखाडा में हिन्दू राष्ट्र हेतु संकल्प लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
शशि भुषण केशरी के द्वारा मोहित राज को भेज स्वरूप तलवार देकर सम्मानित किया गया । हिन्दू राष्ट्र की आवाज को बुलंद करते हुए मोहित राज ने कहा कि भारत एकमात्र देश है जहां सभी जाति,धर्म,संप्रदाय, प्रांत,भाषा का सम्मान किया जाता है जो सनातन संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम को उजागर करती है परंतु किसी एक धर्म विशेष के द्वारा हमेशा देश की एकता तथा अखंडता को खंडित करने की कोशिश की जाती रही है। जहां लव जिहाद , लैंड जिहाद ,धर्मांतरण , गौ हत्या जैसे कुरितियो को लोकतंत्र का हवाला देकर पनाह दिया जाता रहा है। इन सब पर अंकुश लगाने हेतु संविधान के साथ शास्त्रों का भी सहारा लेना जरूरी है।
समाज को शिक्षित तथा जागरूक करने हेतु वेद,पुराण,रामायण,महाभारत तथा गीता जैसे महाकाव्यों का मुल अर्थ भी जानना अति आवश्यक है ।शशि केशरी ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारतवर्ष विश्व गुरु तथा सनातनी का देश रहा है जबतक यहां सनातनी राज था भारतवर्ष को सोने की चिड़ियां कहा जाता था परंतु जब से भारत पर विदेशी आक्रंताओ मुगलो तथा अंग्रेजो ने शासन करना शुरू किया तब से यहां कि संस्कृति तथा सभ्यता को नष्ट करने का निरंतर प्रयास किया जाता रहा है और भारतवर्ष को विभिन्न काल खंडों मे विभाजित किया जाता रहा है । भारत विश्व गुरु हमेशा से इसलिए था क्योंकि यहां कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति सर्वश्रेष्ठ थी ।
विदेशी आंक्रांताओ द्वारा गुरुकुल विश्व विधालय नष्ट किए गए । सांस्कृतिक धरोहर को नष्ट किया गया । राम तथा कृष्ण के देश मे कुकर्मी विचारधारा के बीज बोए गए । अंततः भारत स्वतंत्रता के पश्चात पुनः धर्म के आधार पर विभाजित किया गया तो एक को इस्लामिक तो दुसरे को हिन्दू राष्ट्र क्यूं नही घोषित किया गया ।
ये आज के समय की मांग है कि हिन्दुस्तान को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए । जिसके लिए समस्त हिन्दू राष्ट्र संघ संकल्पित है और यह महा रैली सिर्फ एक आगाज है।