रिपोर्ट – सुरेंद्र कुमार सिंह,हजारीबाग
मुंबा देवी की नगरी मुंबई में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन- 2023 में झारखण्ड प्रदेश के कई विधायकों के साथ हजारीबाग के बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल भी शामिल हुए। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शामिल होने के बाद हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि विभिन्न संस्कृतियों को संजोये देशभर से पधारे विभिन्न क्षेत्रों के विधायक साथियों से आत्मीय भेंट तथा ज्ञानवर्धक विचारों का आदान- प्रदान होना जहां लघु भारत का दर्शन करा रही है वहीं उनके सुखद अनुभव को जानने और अपने क्षेत्र से उनसभी को जनहित में उतारने का सकारात्मक अवसर मिल पाएगा।
विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि जनसेवा और क्षेत्र के विकास के साथ क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को पहलीरबार राष्ट्रीय फलक पर रखना और राष्ट्र के विभिन्न कोने से आए अन्य विधायक साथियों से उनके क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के बारे में जानना- समझना और फ़िर उनके अच्छे सोच को अपने क्षेत्र में धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता होगी ।
ज्ञात हो की देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में देशभर के विधायक और विधान पार्षद का महाजुटान हुआ है। यहां कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन और चर्चा होगी ।