बिजुपाड़ा में महाआरती सह हनुमान चालीसा का भब्य आयोजन।

    0
    154

    रिपोर्ट – डॉक्टर संजय प्रसाद, मांडर

    “एक ही लक्ष्य संगठित हिन्दू परिवार” बिजुपाड़ा चान्हो के द्वारा 21सप्ताह पूर्ण होने पर महाआरती सह हनुमान चालीसा का भब्य आयोजन किया गया।भक्तों के जय जय श्री राम एवं राम भक्त हनुमान की जय के जयकारे से आयोजन परिसर गूँज पड़ा था। संगठन द्वारा पवित्र सावन माह के हर सप्ताह विभिन्न गांवों के मंदिरों में महा आरती सह हनुमान चालीसा का पाठ कर हिंदुत्व के महता पर प्रकाश डाला जाता है ।बिजुपाड़ा खलारी रोड स्थित शिव मंदिर परिसर में इस आयोजन पर कई प्रखंड के विभिन्न आयु वर्ग के स्त्री पुरुष ने भाग लेकर अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय दिया।पहाड़ी मंदिर से आये “भोले की फौज”कीर्तन मंडली ने अपने कर्ण प्रिय श्वर में महाआरती एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ सभी भक्तों को कराया। संगठन के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत धार्मिक अंग वस्त्र ओढ़ाकर किया गया।मुख्य अतिथि विंदू भूषण दुबे ने इस अवसर पर उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू भजन कीर्तन के भूखे हैं भोजन के नहीं,जिस तरह राम भक्त हनुमान राम के प्रिय हैं हर हिन्दू राम और हनुमान के प्रिय बनने की अभिलाषा रखते हैं।अपने धर्म की रक्षा व सुरक्षा ही इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। भाजपा के युवा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा कि देश में सरना और सनातन धर्म एक ही है, दोनों धर्मों अलग समझना या करने की सोचना राजनैतिक साजिश हो सकती है सामाजिक व सांस्कृतिक नहीं।धर्म की रक्षा हिंदुत्व की रक्षा है इसके लिए सभी को एक होकर हर कदम पर साथ चलना चाहिए।जिप सदस्य आशुतोष तिवारी, विशेष अतिथि सोनू सिंह जामताड़ा सहित अन्य अतिथियों ने विचार व्यक्त किया।मौके पर संगठन के राजीव रंजन गुप्ता, सुबोध कुमार,सूरज सिंह,राजकुमार सिंह, डॉ. संजय प्रसाद,पप्पू तिवारी,गौ पुत्र पिंटू तिवारी प्रो.अनिल साहू,प्रकाश मिस्त्री, सतीश साह, रामनवमी शोभा यात्रा समिति के अधिकारी व सदस्य, सहित सैकड़ों हिन्दू स्त्री पुरुष भक्तगण मौजूद थे।