गोलमुरी पुलिस चोरी की चार स्कूटी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मानगो आजादनगर निवासी मो. इस्माइल, भुईयांडीह निवासी सावन कालिंदी उर्फ कालिया और सुनील कालिंदी उर्फ प्रदीप शामिल है। थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि एक मई को मुस्लिम बस्ती निवासी फिरदौस अहमद की स्कूटी चोरी कर ली गई थी। फिरदौस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मो. इस्माइल को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो स्कूटी बरामद की गई। इस्माइल से पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.थाना प्रभारी ने बताया कि मो. इस्माइल ने पांच हजार रुपए में मुकेश नामक युवक को एक स्कूटी गिरवी रख दी थी। वहीं एक स्कूटी को बेचने के लिए अपने ससुर की स्कूटी की नंबर प्लेट को लगाकर बेचने की फिराक में था।फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है।
Home गोलमुरी पुलिस ने चोरी के चार स्कूटी संग तीन आरोपियों को किया...