श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई जमशेदपुर द्वारा आयोजित हरियाली तीज उत्सव एवं मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन झूला उत्सव एवं चुनडी उत्सव एवं गजरा राजस्थानी पर्व सिंधारा तीज उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ श्री राणी सती दादी मंदिर गर्ल्स स्कूल रोड स्थित में मनाया गया। सर्व प्रथम मंदिर के पुजारी बिमल पाण्डेय जी द्वारा समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा अग्रवाल द्वारा गणेश पूजन एवं दादी मां की पूजा एवं ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई मंगल पाठ 121 महिलाओं द्वारा किया गया।
इसके बाद जमशेदपुर की भजन गायक गोविंद भारद्वाज द्वारा गणेश वन्दना म्हारा प्यारा रे गजानन आईजो कि या गया। इसके बाद मंगल पाठ वाचिका सुनीता भारद्वाज झुंझुनू वाली दादी ए बुलावा थाणे आज
दे दे के हिंडोला,झुलावा थाणे आज-2
झुलावा थाने आज माँ झुलावा थाने आज दे दे के हिंडोला झुलावा थाने …..
****************
बड़े चाव सु दादी थारो झूलो एक घलायो जी
आन विराजो झूले में माँ सावनियो है आयो जी
आओ बैठो दादी में झुलावा थाने आज
देदे के हिंडोला झुलावा थाने
रिमझिम रिमझीम मेघलो बरसे सावन की फुहार है –
नाचे मोर पपहियो बोले थारी जयजय कार हैं-
मीठे मीठे भजना सु रिझावा थाने आज
रिझावा थाने आज जी रिझावा थाने आज ,,,देदे के हिंडोला झुलावा थाने आज-
सावन को महीनों मैया तीजा को त्योहार है-
भक्तों के आगनिये में झूला की बहार है-
आओ दादी मेहंदी सु मंडावा थारा हाथ-
देदे के हिंडोला झुलावा थाने आज-
झुंझुनू वाली दादी में बुलावा थाने आज
देदे के हिंडोला दादी जी थारो खूब करा श्रृंगार, झूला भजनों, मेहंदी भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें सभी महिलाओं ने नृत्य किया। इसके बाद अदिति भारद्वाज ने मेहंदी रचना लगी हाथा में दादी के नाम की। ,आओ सभी सखी मिलकर दादी ने झूला झूला ओ, भजन की प्रस्तुति दी । तेरा किसने किया श्रृंगार दादी जी,।
इस अवसर पर श्री राणी सती दादी जी का भव्य श्रृंगार कोलकाता के कारीगरों द्वारा किया गया। झूला पर दादी मां की झांकी सजाई गई थी। दादी मां की, मंगल पाठ के बीच में दादी मां का जन्म उत्सव,चुनडी उत्सव, गजरा, भजनों पर भक्त जन झूम उठे। इसके बाद समिति के जगदीश शर्मा ने गाजरो लाया
दादी थारो खूब करें श्रृंगार, सुधीर शर्मा ने मेहंदी मांडना आया दादी, कितनी सुन्दर कितनी भोली लगे, बैजनाथ शर्मा ने सावन की बरसे बदरिया भींगे मां की चुनडिया, श्रृंगार तेरा मैया कहो किसने सजाया है भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम संयोजक कमल अग्रवाल ने कहा राजस्थान में इस दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती है, ये मारवाड़ी पर्व है सिंधारा तीज त्यौहार।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल,कमल अग्रवाल,अजय अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, दिलीप कुमार रिंगसिया दीपक गोयल, मनोज शर्मा, सुधीर शर्मा, जगदीश शर्मा, राजेश अग्रवाल, विनोद कुमार गर्ग, राजेश कसेरा, दिनेश अग्रवाल, कैलाश शर्मा,अरूण अग्रवाल, गोविंद भारद्वाज, सुशील अग्रवाल, दिलीप केडिया, उमेश कुमार,अनील खण्डेलवाल, अश्वनी अग्रवाल,ओम भारद्वाज,अमन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल इत्यादि सदस्यों का योगदान रहा
उपरोक्त जानकारी श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई जमशेदपुर झारखंड के प्रेस प्रवक्ता गोविंद भारद्वाज, मनीष केडिया ने संयुक्त रूप से दी।
Home श्री राणी सती सत्संग समिति द्वारा गजरा राजस्थानी पर्व सिंधारा तीज उत्सव...