आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 31 की पार्षद रिंकू राय ने नगर निगम कार्यालय से वार्ड के लिए कमेटी बनाने की मांग की है। शनिवार को रिंकू राय अपने आवास पर प्रेस को संबोधित कर रही थी।
पूर्व वार्ड पार्षद रिंकू राय ने उपलब्धिया गिनाते हुए कहा कि 4 साल में उन्होंने 4 करोड़ रुपये की विकास योजना की धरातल पर उतारीं हैं। मुख्य योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने बताया कि वार्ड 31 में उन्होंने रोड नंबर 11 में सड़कों का सौंदर्यीकरण के साथ गलियों के सीवरेज लाइन को दुरूस्त कराने में करीब 1 करोड़ रुपये खर्च की हैं। पार्षद ने कहा कि रोड नंबर 11 से 18 तक सभी सड़कों की गलियों को पेवर्स ब्लॉक बिछाकर सौंदर्यीकरण कराया, रोड 14 में पार्क का निर्माण और राम मंदिर प्रांगण में पेवर्स ब्लॉक बिछाने का कार्य करीब एक करोड़ रुपये से कराया। वार्ड के 502 वृद्ध, विधवा को पेंशन का लाभ दिलाया। इसके अलावा वार्ड के सार्वजनिक स्थल को पार्क के रूप में विकसित करने के लिए आवास बोर्ड के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रही हूं। पार्षद ने बताया कि अब भी जब कि उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है वो वार्डवासियों के लिए पानी, सफाई आदि के कार्य में लगी हुई है।
Home आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 31 की पूर्व पार्षद रिंकू राय ने गिनाया...