मानगो के बेलाजुड़ी के समीप अपराधियों और पुलिस के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग।

    0
    155

    मानगो एमजीएम थाना क्षेत्र बेलाजुड़ी के पास एक होटल में बैठकर पार्टी मना रहे अपराधियों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई है. इस घटना में एक अपराधी को गोली भी लगी है. पुलिस ने वहां पर छापामारी कर चार अपराधियों को पकड़ लिया है. पकड़े गये लोगों में साजन मिश्रा, नीरज भगिना ” और राजू बच्चा शामिल है. इसके अलावा एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में छापामारी के दौरान भाग रहे एक अपराधी को पुलिस ने गोली मारी, जो पैर में लगी है. पुलिस के ऊपर भी अपराधियों ने हमला किया है. ये सारे अपराधियों ने मानगो सहारा सिटी के पास कारोबारी के ऊपर पिस्तौल तानकर रंगदारी की मांग की थी. इस मामले के सारे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.घटना रात करीब 9 बजे की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी के एनएच 33 पर कुछ युवक पार्टी कर रहे है. उसमें वे अपराधी भी है, जो बुधवार को पार्टी मना रहे थे. इसके बाद पुलिस की टीम ने वहां धावा बोल दिया. पुलिस को देखते ही सारे अपराधी भागने लगे. कुछ ने पुलिस पर ही हमला बोला, जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की, जो एक अपराधी के पैर में लगी. हालांकि, इस बारे में पुलिस की ओर से अब तक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस की टीम ने खदेड़कर चार लोगों को पकड़ा है. वहां करीब 10 से 15 लड़के बैठे हुए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कौन अपराधी भागे है, उसकी पहचान हो रही है और इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है।