जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग के समीप एक कांच की दुकान में अचानक आग लग गई। यह घटना रविवार की है। बताते चलें जिस दुकान में आग लगी है सूत्रों के मुताबिक वह दुकान राजेश गुप्ता की बताई जा रही है। दुकान में आग लगने से आसपास के तमाम इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया था। तभी कुछ लोगों द्वारा अग्नि मिशन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी गई। एनिमेशन विभाग की गाड़ी तत्काल मौका स्थल पर पहुंचे। अग्नि मिशन द्वारा पूरी कोशिश करने के उपरांत 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान के सारे सामान जलकर राख हो गए एवं दुकानदार को काफी नुकसान हुआ। यह आग लगी कैसे फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Home बागबेड़ा लाल बिल्डिंग के समीप दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी, करीब...