साकची थाना क्षेत्र के मुढ़ी लाइन में रविवार को देर रात अचानक आग लग गई। अगलगी की इस घटना में तीन दुकानें जलकर राख हो गई हैं। दुकानों से आग की लपटें उठती देख लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद अग्निशमन की दो दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.इस घटना में मोबाइल, मुढ़ी और रद्दी की दुकानें जलकर राख हो गई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सबसे पहले एक दुकान में आग लगी, इसके बाद धीरे-धीरे कर अन्य दुकानों में आग पहुंच गई. जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. हालांकि आग लगने के कारण के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। परंतु शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है. इस घटना से दुकानदारों को कितने का नुकसान हुआ है अभी इसका आकलन अभी नहीं हो सका है।
Home साकची स्थित मुढ़ी लाइन में लगी आग, तीन दुकान जलकर हुए राख।