जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के कपाली स्थित तमोलिया में दो पड़ोसियों के बीच हुई जमकर झड़प, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू और टांगी से किया हमला। VIDEO :

    0
    47

    जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के कपाली स्थिर तमोलिया के दुखी मंदिर के समीप सोमवार की देर रात दो पड़ोसियों के बीच हुए भयंकर मारपीट में एक महिला एवं एक कुख्यात अपराध कर्मी घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। घायल महिला का नाम नरगिस बताया जा रहा है जबकि युवक का नाम गोल्डन है। युवक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। दोनों पड़ोसियों के बीच सुबह से ही इसी बात को लेकर विवाद चल रही थी रात आते-आते हिंसा के रूप में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू एवं टांगी से वार किया है। घायल महिला नरगिस के पेट में चाकू के दो निशान पाए गए हैं।


    बाइट – घायल युवक

    जबकि युवक गोल्डन डांगी के वार से घायल हुआ है उनके नाम उसके शरीर के कई हिस्सों में टांगी के जख्मों के निशान पाए गए हैं। जानकारी मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


    बाइट – घायल महिला