घर में घुसकर किन्नरों के साथ की गई मारपीट, बर्मामाइंस थाने में किन्नरों ने मचाया जमकर बवाल।

    0
    139

    जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत सिदो-कान्हू बस्ती निवासी बोनी किन्नर के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई।इस घटना के बाद किन्नर थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर थाना परिसर में ही प्रदर्शन करने लगे। थाना प्रभारी अजय कुमार द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।घटना की जानकारी देते हुए पिंकी किन्नर ने बताया कि वर्तमान समय में सिदो कान्हू बस्ती में सैकड़ों की संख्या में किन्नर किराए के मकान में रह कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। सोमवार को अचानक बस्ती निवासी इदु व उसके साथी ने बोनी किन्नर के घर में घुसकर उससे पैसे की मांग की साथ ही उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का भी दबाव दिया। बोनी द्वारा विरोध करने पर दोनों युवकों ने लाठी डंडे से बोनी किन्नर की जमकर पिटाई कर डाली और घटनास्थल से फरार हो गए। इस घटना में बोनी किन्नर घायल हो गई। उन्होंने बताया कि लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा परेशान किया जाता है फिर भी वे सब कुछ सहन कर अपना जीवन यापन व्यतीत करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक दोनों युवकों की गिरफ्तारी नहीं होगी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।