साकची टेंपो स्टैंड के समीप रंगदारी नहीं देने पर दबंग युवकों ने टेंपो चालक को पीटकर किया जख्मी।

    0
    58

    साकची के टेंपो स्टैंड के पास पप्पू नामक एक दबंग युवक ने रंगदारी नहीं देने पर टेंपो चालक मोहम्मद कलाम अंसारी को मारपीट कर जख्मी कर दिया है। मोहम्मद कलाम अंसारी मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पप्पू सभी ऑटो ड्राइवर से ढाई 250 रुपए प्रति ड्राइवर रंगदारी वसूलता है। उससे भी रंगदारी मांगी। नहीं देने पर कुछ दिन पहले भी मारपीट की थी साकची थाना में समझौता हो गया था। गुरुवार को उसने मोहम्मद कलाम अंसारी को बुलाया और 5-6 साथियों के साथ मिलकर हाकी की स्टिक से मारपीट की। मोहम्मद कलाम अंसारी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पप्पू का काफी आतंक है। लोग पुलिस से शिकायत करते हैं। लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इसी की वजह से पप्पू का हौसला बुलंद है।