सिंहभूम चैम्बर ने जुगसलाई में पार्किंग समस्या से उत्पन्न होने वाली जाम की स्थिति और इससे जुगसलाई निवासियों के साथ-साथ दूसरे क्षेत्र से यहां आने-जाने वाले लोगों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने हेतु जुगसलाई फाटक के आसपास खाली पड़े स्थानों पर नये पार्किंग स्थल बनाने को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, भा.प्र.से. का ध्यानाकृष्ट कराया है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष ने कहा कि जुगसलाई बहुल आबादी का क्षेत्र है और शहर का एक बड़ा व्यवसायिक केन्द्र भी है। यहां की सड़कों पर सवारी वाहन मोटरसाईकिल, ऑटो, पैदल यात्री के साथ-साथ मालवाहक गाड़ियां भी चलती है। यहां की सड़कें संकरी होने के कारण यहां पर हमेशा यातायात की समस्या बनी रहती है। पूरे जुगसलाई क्षेत्र में कहीं पर भी पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में आने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुये जुगसलाई फाटक एवं पेट्रोल पंप के आसपास खाली पड़ी भूमि जो वर्तमान में अतिक्रमित हो रही है को पार्किंग क्षेत्र में तब्दील कर उसे जुगसलाई नगरपालिका/जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा संचालित किया जाय। इससे जुगसलाई क्षेत्र में पार्किंग की समस्या तथा जाम से लोगांे को राहत मिलेगी।
चैम्बर पदाधिकारियों उपाध्यक्ष नितेश धूत, महेश सोंथालिया, दिलीप गोलेच्छा, मुकेश मित्तल सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने भी उपायुक्त से आग्रह किया है कि चैम्बर की उपरोक्त मांग पर ध्यान देते हुये जुगसलाई में पार्किंग क्षेत्र की व्यवस्था जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाय।