कांग्रेस नेता गौरीशंकर प्रसाद ने जगन्नाथपुर पंचायत के स्थानीय संग बैठक कर जनसमस्याओं को जाना एवं जल्द ही उसे दूर करने का दिया आश्वासन।

    0
    93

    कांग्रेस नेता सह बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर प्रसाद द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के बोलाईडी में पूंजी डूंगरी काली मंदिर एवं हनुमान मंदिर के बीच मैदान एवं छठ घाट जाने वाले रास्तों का मुआयना किया गया। मुआयना करते वक्त पाया गया कि रास्ते में लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए एवं रास्ते में कंकड़ पत्थर होने के कारण छठ व्रतियों या अन्य राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तत्पश्चात गौरीशंकर प्रसाद ने स्थानीय लोगों से बैठक कर मैदान को पाक बनाने का राय मशवरा लिया ।

    श्री प्रसाद के इन मुद्दों को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना था कि मैदान में पार्क का निर्माण हो जाने से मॉर्निंग वॉक एवं बच्चों के खेलकूद के लिए काफी अच्छी जगह हो जाएगी। गौरी शंकर ने बताया की वह मैदान में पार्क बनाने छठ घाट जाने वाले रास्ते को दुरुस्त कराने एवं क्षेत्र के अन्य कई तमाम मुद्दे को लेकर वह सिंहभूम के लोकप्रिय सांसद गीता कोड़ा को अवगत कराएंगे एवं जल्द से जल्द क्षेत्रवासियों को हो रहे परेशानियों से निजात दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।