हर साल की भांति इस साल भी पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया साथी ही आयोजनकर्ता एवं युवा क्रांतिकारी साथी समाजसेवी संजीव आचार्य का भी जन्मदिन मनाया गया। साकची स्थित स्टील क्लब हाउस परिसर एवं बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान महादान शिविर लगाकर जयंती समारोह मनाया गया।
शहीद स्मारक निर्माण समिति जमशेदपुर एवं झारखंड क्रांति सेना के नेतृत्व में मोर्चा के सभी पदाधिकारियों के द्वारा आज सुबह 10:00 बजे से रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के प्रबुद्ध जन छात्र युवा महिला बुजुर्गों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्त संग्रह किया गया सर्वप्रथम आज का रक्तदान शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में जुस्को यूनियन के अध्यक्ष श्री रघुनाथ पांडे जी के द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
तत्पश्चात पुलिस एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह पूर्व विधायक भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय नेता सुनील महतो सतनारायण गोप भोजपुरी संघ के अध्यक्ष मुन्ना चौबे मनु शाही धनंजय सिंह राष्ट्रीय विधवा कल्याण संघ के अध्यक्ष आभा वर्मा जेपी आंदोलनकारी पूर्व छात्र नेता श्री संतोष अग्रवाल, श्री सुरेश दत्त पांडे, श्री वशिष्ठ नारायण तिवारी उर्फ बड़कू भैया, श्री दिनेश मंडल, श्री सत्यनारायण गॉड आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती डी मनी, श्रीमती पिंकी विश्वास, श्रीमती आभा वर्मा, श्रीमती पुतुल सिंह , श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती निमि सिंह , श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती अनुराधा गोंडल, श्रीमती मामूनी दास, श्रीमती सीता झा, श्रीमती रीता लोहार, श्रीमती गौरी देवी , श्रीमती चंदना रानी, श्रीमती पूनम देवी, श्रीमती मीना देवी, श्रीमती वर्षा झा, श्रीमती जयंती जसवाल, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती नीतू कुमारी, श्रीमती अंजना सिंह।
संतोष सिंह डीजे नारायण शर्मा विश्राम प्रसाद जन्मेजय पांडे विकास कुमार अमित प्रमाणिक धनंजय सिंह अशोक कुमार सिंह शिव कुमार यादव संजय सिंह शकील सिद्धकी आकाश कुमार तारा सुप्रियो सा मनदीप सिंह, हरमन सिंह, के निशान, आलोक रंजन, सुखविंदर सिंह, अभिषेक शर्मा, शिव कुमार यादव, अमन खान, कन्हैया पांडे, दीपक पांडे, राजकुमार झा महावीर साहू प्रसनजीत कुमार मनदीप सिंह हिमांशु सिंह सुमित झा आशीष कुमार, आशीष पात्रो, सौरभ चटर्जी, भागवत मुखर्जी, निलेश कुमार, सुशांत कुमार, सुजल चंद्रा, राहुल दत्ता, सिद्धार्थ कुमार, करण कुमार, प्रसनजीत सिंह, अभिषेक सिंह, यस सिंह, मुकेश सिंह, महाराजा सिंह, रिंकू सिंह, अनिकेत बोरकर , पियूष शाह, जसप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, रविंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, सैफ खान, खालिद खान, हुसैन खान , मोहम्मद रजा , विक्की खान, सरफराज हुसैन, शाहिद, बबलू खान, छोटू, सदाकत खान, सफीक, तुषार सेन, संदीप शर्मा , आनंद सिंह, सुशांत कुमार, मुकेश सिंह , सौरव चटर्जी, आनंद श्रीवास्तव, स्वपन राय , सुप्री साह, नीलू सिंह, अजय माझी, राजेश गोप, तपन प्रधान, अमन सिंह रंजीत कुमार आनंद राजपूत सहित संगठन के कई सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. आज की कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को शायरी स्मारक निर्माण समिति एवं झारखंड क्रांति सेना के अध्यक्ष संजीव आचार्य के द्वारा स्वास्तिक रात्रि भोजन करवाने के पश्चात अंत में संजीव आचार्य के नेतृत्व में उपस्थित सभी पदाधिकारियों सदस्यों के द्वारा राष्ट्रगान गाकर रक्तदान शिविर जयंती समारोह का कार्यक्रम समापन हुआ तत्पश्चात सभी अपने अपने घर के लिए रवाना हुए।
Home झारखंड क्रांति सेना द्वारा वीर शहीद बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद...