रिपोर्ट – डॉ. संजय प्रसाद,मांडर
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के द्वारा स्कूल रूआर 2023 का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय मांडर के सभागार में प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का की अध्यक्षता में की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यअतिथियोंद्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।मांडर प्रमुख ने विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन एवं ठहराव को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की बात कही वहीं अंचलाधिकारी विजय हेमराज खलखो ने बताया कि मुख्य रूप से समग्र शिक्षा अभियान के मुख्य लक्ष्य 6 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय की शिक्षा को सभी नौनिहालों से पूर्ण कराना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।विगत वर्षों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।6 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।बच्चों का विद्यालय में ठहराव एवं नामांकन एक बड़ी चुनौती है।इसी को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन पर सरकार युद्ध स्तर पर जुटी है। जैसे विद्यालय चले चलाएं अभीयान, विद्यालय पुनर्गठन , ज्ञानसेतु , शिक्षक अभिभावक दिवस , मुख्य सम्मेलन , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का सम्मेलन, प्रशिक्षण और समाधान संगम आदि।बीईईओ तरशिला केरकेट्टा ने उपस्थित लोगों को बताया कि यह कार्यक्रम प्रखंड के समस्त विद्यालयों में सोमवार से शुरू होकर निरंतर 20 दिनों तक चलेगा।प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि प्रवासी बच्चे ,विद्यालय से बाहर रह गए बच्चे एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के माता-पिता अभिभावकों तक पहुंचने का प्रयास किया जाना एवं सुनिश्चित किया जाना कि एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर ना रहे।तथा 6 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चे विद्यालय में नामांकित हों एवं अपनी माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करें।बीपीओ गुलाम सरवर ने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है कि लक्ष्य , क्रियान्वयन , रणनीति एवं स्पष्ट कार्य योजना बनाकर इसके तहत नामांकित सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है। हमेंअन्य क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रखंड के समस्त पंचायतों के मुखिया हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं।निश्चित तौर पर सरकार के द्वारा दिए गए आदेश एवं निर्देश का अक्षरथ पालन किया जाएगा।अभी मांडर प्रखंड में 84 विद्यालयों के शिक्षक लागभग 17,000 छात्रों का भविष्य संवारने में जुटे हुए हैं जो पर्याप्त नहीं है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश कुमार व बिबियाना टोप्पो ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौतम कुमार सिंह, साधु लाल, जयंत कुमार लकड़ा, जोसेफ टोप्पो, सुनील राम, स्मिता सिंह, मो. मुज्जमिल, लाल रंजीत नाथ शाहदेव, कमलेश कुमार गुप्ता, बिनोद महतो,विभागीय जेईई बिजय राय सहित अन्य उपस्थित थे।