मांडर प्रखंड सभागार में बीएलओ प्रशिक्षण का आयोजन।

    0
    152

    रिपोर्ट – डॉ. संजय प्रसाद,मांडर

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन 2024 और SSR-2024 के तैयारी के मद्देनजर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ ऐप और प्रपत्र -6,6A,6B,7,8 और निर्वाचन से संबंधित जानकारी अब्दुल मनान अंसारी कंप्यूटर सहायक निर्वाचन शाखा मांडर के द्वारा दिया गया।

    प्रशिक्षण के प्रथम पाली में 30 बीएलओ और 3 बीएलओ सुपरवाइजर और द्वितीय पाली में 30 बीएलओ और 3 बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया।मौके पर ब्लॉक सुपरवाइजर मानसिंग गोराई, बुधुवा उरांव, सदानन्द कुमार,बीएलओ अर्पणा खलखो, मेरी मिंज, एनिमा खलखो, मीना कुमारी, सबीहा खातून, सावित्री उरांव, मंजूषा कच्छप, नासिरा खातून सहित अन्य मौजूद थे।