एएसआईएससी जोनल थ्रोबॉल प्रतियोगिता संपन्न।

    0
    35

    रिपोर्ट – डॉ. संजय प्रसाद, मांडर

    कार्मेल स्कूल ब्राम्बे, मांडर के द्वारा 23 जून एवं 24 जून 2023 को आयोजित एएसआईएससी रांची जोन थ्रोबॉल प्रतियोगिता 2023 पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एएसआईएससी रांची जोन के सेक्रेटरी फादर थॉमस पाउथिल एवं विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मनीषा वाघेला के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में रांची जोन के 12 विद्यालय के 19 टीम ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता केवल बालिकाओं के लिए आयोजित किया गया था।

    बालिकाअंडर – 17 वर्ग में कार्मेल स्कूल ब्राम्बे एवं अंडर-19 में संत चार्ल्स हेसाग बना चैंपियन

    प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 17 वर्ग में फाइनल मुकाबला कार्मेल स्कूल ब्राम्बे एवं क्लूनी कॉन्वेंट कोकर के बीच खेला गया जिसमें कार्मेल स्कूल ने फाइनल मुकाबले में क्लूनी कॉन्वेंट को परास्त कर चैंपियन बना। वहीं अंडर-19 वर्ग में फाइनल मुकाबला संत चार्ल्स हेसाग एवं बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम के बीच खेला गया। जिसमें संत चार्ल्स ने बिशप वेस्टकॉट को हराकर खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्ग में तीसरे स्थान पर संत चार्ल्स एवं अंडर 19 वर्ग में फादर एग्नेल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका झारखंड थ्रोबॉल संघ के सभी राष्ट्रीय रेफरी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में झारखंड थ्रोबॉल संघ के उपाध्यक्ष गौतम सिंह एवं प्राचार्या सिस्टर मनीषा के द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

    इस संपूर्ण प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मनीषा बाघेला, मैनेजर सिस्टर मर्सियाना, शारीरिक शिक्षक अनंत नाग चंदन, सिस्टर रोज, सिस्टर रोजलीन, दीपक कुमार, अंकित तिवारी, जुनैद अरमान, रोहित तिर्की, पॉल तिग्गा, जयंती हेंब्रम, मेरी केरकेट्टा, रोजालिया टोप्पो, सिसिलिया टोप्पो, सुचिता लकड़ा सहित सभी शिक्षकों, सहयोगी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।