गुस्से से तमतमाई सांसद गीता कोड़ा ने बैंक मैनेजर की लगा दी क्लास, अन्य अधिकारी व कर्मचारी रह गए सन्न।

    0
    103

    सिंहभूम की लोकप्रिय सांसद गीता कोड़ा ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के हॉट गम्हरिया स्थित बलानडिया झारखंड ग्रामीण बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर की जमकर क्लास लगाई। बैंक मैनेजर हाथ जोड़कर सांसद से शांति बनाए रखने की विनती लगातार करते रहे। जबकि सांसद ने मैनेजर को डाट फटकारती रही। इससे बैंक के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी सन्न रह गए। बताते चलें सांसद गीता कोड़ा मंगलवार को हाट गम्हरिया में जनसंपर्क अभियान चला रही थी इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा बलानडिया में संचालित ग्रामीण बैंक के मैनेजर की शिकायत गीता कोड़ा के समक्ष किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण बैंक के मैनेजर गरीब खाताधारकों से दुर्व्यवहार करते हैं। गरीब किसान कर्ज के बोझ तले डूबते जा रहे हैं। खाताधारकों को 2 हजार से अधिक नकदी की निकासी भी नहीं करने दी जा रही है। जब सांसद ने खाताधारकों की शिकायत को बैंक मैनेजर के समक्ष रखा तो बैंक मैनेजर ने उल्टे सांसद को कहा कि जो शिकायत कर रहे हैं उनको मेरे सामने लेकर आइए। बैंक मैनेजर का यह जवाब सुनकर सांसद गीता कोड़ा भड़क उठीं एवं आग बबूला हो गई। गुस्से से तमतमाई गीता कोड़ा ने बैंक मैनेजर को जमकर खड़े-खड़े फटकार लगा दिया। साथ ही उन्होंने मामले को लेकर झारखंड के वित्त मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत भी की। जिसमें मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।