मांडर सवना चौक के समीप अज्ञात बस ने साइकिल सवार युवक को मारा धक्का, युवक की हालत गंभीर।

    0
    27

    रिपोर्ट – डॉ. संजय प्रसाद, मांडर

    मांडर के ब्राम्बे स्थित सवना चौक के समीप अज्ञात बस के धक्के से साइकिल सवार गिर कर हुआ घायल, बसकी निवासी 33वर्षीय विन्सेंट कुजूर अपने घर से साइकिल पर ब्राम्बे खरीददारी करने आ रहे थे, इसी क्रम में एन एच 75 पर दिन के लागभग 10 बजे तेज गति से आ रही अज्ञात बस ने उसे धक्का मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा ऑटो से ईलाज के लिए तत्काल रेफरल अस्पताल लाया गया। जहाँ प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर ईलाज के लिए एम्बुलेंस से रिम्स राँची भेज दिया गया।